WazirX Kya Hai : WazirX Review In Hindi

WazirX Kya Hai : नमस्ते अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी में रुचि रखते हैं तो आज का यह आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, अगर आप भी इंटरनेट पर Wazirx के बारे में सर्च कर रहे थे तो आप बिल्कुल सही लिख पढ़ रहे हैं आज के इस लेख में हम आपको WazirX की पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम बताएंगे वजीरएक्स क्या हैWazirX से बिटकॉइन या किसी भी प्रकार की क्रिप्टोकरंसी कैसे खरीदें ?

हमने अपने पिछले लेख में CoinSwitch एप्लीकेशन के बारे में बताया था, जिसमें हमने CoinSwitch की मदद से फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए इसके बारे में भी जानकारी दी थी और आपके इस लेख में भी हम क्रिप्टोकरंसी से संबंधित जानकारी देने वाले हैं पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें|

WazirX Review In Hindi

WazirX Review In Hindi: अगर आप क्रिप्टोकरंसी के शौकीन है और इनमें इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं तो आपने कभी ना कभी हाल फिलाल में WazirX के बारे में जरूर सुना होगा, अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो हो सकता है आपने वजीरएक्स के बारे में जरूर सुना हो अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, या WazirX की पूरी जानकारी नहीं है तो आप इस लेख में बने रहें हम आपको इस लेख में वजीरएक्स की पूरी जानकारी देने वाले हैं

इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में वजीरएक्स से संबंधित जितने भी सवाल हैं सब के जवाब मिल जाएंगे, पूरी और सटीक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तो आइए सबसे पहले जानते हैं आखिर WazirX Kya Hai और यह इतनी चर्चाओं में क्यों है ?

WazirX Kya Hai / वजीरएक्स क्या है?

WazirX Kya Hai? यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप डिजिटल करंसी/क्रिप्टो करेंसी जैसे बिटकॉइन, एथेरियम, डॉग कॉइन, वजीरएक्स टोकन आदि बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं, सबसे बड़ी बात WazirX भारत का एकमात्र पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जो Peer To Peer क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज पर काम करता है इससे पहले भारत में क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के लिए पियर 2 पियर कोई भी प्लेटफार्म नहीं था

P2P यानी Peer 2 Peer क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज का एक ऐसा साधन है जिसमें एक विक्रेता दूसरे खरीदार को बड़ी ही आसानी से अपनी क्रिप्टोकरंसी को बेच सकता है, वजीरएक्स के संस्थापक का कहना है कि भारत में क्रिप्टोकरंसी बेचने और खरीदने के लिए कोई ऐसा बढ़िया साधन नहीं था,

इसके बाद उन्होंने WazirX जैसे प्लेटफार्म को लांच किया, बहुत ही कम समय में अपने आधुनिक फीचर होने के कारण वजीरएक्स चर्चाओं में आ गई और इसके उपभोक्ता दिन प्रतिदिन बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं|

आपकी थोड़ी सी और जानकारी के लिए आपको बता दें वजीरएक्स के जो संस्थापक हैं Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon. इन्होंने 2010 में Crowdfire App बनाया था, और इस स्टार्टअप पर भी इन्हें बहुत ही अच्छी सफलता हासिल हुई

WazirX में अकाउंट कैसे बनाएं

WazirX इसमें अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप चंद कुछ मिनटों में अकाउंट WazirX का अकाउंट बना सकते है, वजीरएक्स में अकाउंट बनाने के सारे इस प्रकार है

  • WazirX में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा
  • जब आप ऐप डाउनलोड कर लेते हैं App Install और Open करें
  • उसके बाद Sign Up के बटन पर क्लिक करें
  • सबसे पहले आपसे E-MAIL ADDRESS मांगा जाएगा, एक सही ईमेल आईडी भरें
  • अब आपसे PASSWORD बनाने के लिए कहा जाएगा, एक मजबूत पासवर्ड बनाएं
  • अब नीचे CONFIRM PASSWWODRD में आपको वही SAME PASSWORD भरना है जो आपने ऊपर भरा है
  • और अब SIGN UP पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा उसमें एक कन्फर्मेशन लिंक दिया होगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना ईमेल आईडी कंफर्म करना है|

जब आप ईमेल कंफर्म कर लेंगे तो वजीरएक्स पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा उसके बाद आप भारी आती है, वजीरएक्स में केवाईसी करने की, तो आइए जानते हैं WAIRX में KYC कैसे करें ?

WazirX में KYC कैसे करें

जिस प्रकार से वजीरएक्स में अकाउंट बनाना बेहद आसान है, उसी प्रकार वजीरएक्स में केवाईसी करना भी उतना ही आसान है अगर आपने इससे पहले किसी भी ऐप में किसी भी प्रकार का केवाईसी नहीं किया है तब भी आप बड़ी ही आसानी से वजीरएक्स में केवाईसी कर सकते हैं तो आइए जान लेते हैं वजीरएक्स में KYC कैसे करें? WAIRX में KYC के स्टेप इस प्रकार है

STEP 1

  • Name – आपके पैन कार्ड पर जो नाम है उसको पूरा भरे
  • Address – इसमें भी आपका पूराADDRESS लिखना होगा जो आपके Aadhaar card दिया है
  • Date of Birth – इसमें DOB को DD/MM/YYYY format में भरना होगा

STEP 2

  • PAN Card Front Upload – अब आपको अपने पैन कार्ड का फ्रंट का फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा|
  • Aadhaar Card Number – इसमें आपको Aadhaar Card Number भरना होगा|
  • Aadhaar Card Front Upload – इसमें आपको Aadhaar Card के फ्रंट का फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा|
  • Bank Details – इसमें अपने Bank Account का DETAILS भरना होगा

WazirX P2P कैसे काम करता है?

WazirX P2P एक बहुत ही बढ़िया FEATURES है P2P का अर्थ है Peer 2 Peer होता है और यहक्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज का एक ऐसा साधन है जहां पर आप क्रिप्टोकरंसी को USD और INR बेच या खरीद सकते हैं

  • Cash In – अगर आप INR का इस्तमाल CRYOTO के TRADE के लिए सकते हैं, इसके लिए Buy USDT via P2P और उस USDT को किसी अन्य क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए WazirX उपयोग कर सकते हैं
  • Cash Out – अगर आप INR को अपने bank account को move करना चाहते हैं, तब इसके लिए आप अपने cryptos को Sell कर सकते हैं USDT के आकार में और उसके बाद उस USDT को INR के बदले में बेच सकते हैं via P2P!

आइए विस्तार सेजानते हैं की WazirX P2P कैसे काम करता है

  •  WazirX उन लोगों के साथ Match करता है जो की Buy करना चाहता है USDT INR के बदले में, और जो लोग Sell करना चाहते हैं USDT INR के बदले में.
  • WazirX Escrows करता है USDT को Safekeeping के लिए Transaction के दौरान.
  • विक्रेता रुपए को ट्रांसफर करने के लिए करने के लिए IMPS/UPI का इस्तमाल कर सकते हैं.
  • विक्रेता जब पेमेंट को कन्फर्म करता है, तब वजीर है USD खरीदार के लिए छोड़ देता है

Also Read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *