SSB Full Form | SSB का फुल फॉर्म | SSB Meaning

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको SSB के बारे में पता होगा , SSB की अस्थापना जुलाई 1943 में हुवा था उस समय SSB का इंटरव्यू लेने के लिए पुरे भारत में 6 SSB सेंटर बनाए गए थे और आज भी SSB के द्वार छात्रो का आर्मी , एयर फ़ोर्स ,और नेवी में अधिकारी के तौर पर सलेक्शन SSB के दवार ही होता है , कोई भी  छात्र इसकी परीक्षा 12th पास करने के बाद दे सकते है लेकिन SSB देने के लिए सबसे पहले आपको NDA ( नेशनल डिफेन्स अकादमी ) की परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद अगर आप कट-ऑफ में आते है तो आप SSB भी दे सकते है,

आप SSB तो देना चाहते है लेकिन अगर आप से SSB के इंटरव्यू में एग्जामिनर SSB का फुल फॉर्म पूछ दे ? तो क्या आप उसे बता पाओगे ,दोस्तों बहुत कम ही लोग होंगे जो SSB का फुल फॉर्म जानते हो ,लेकिन अगर आपको नहीं पता तो आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको SSB के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारिया देने वाला हु ताकि कम जानकारी की वजह से आपको आगे चल कर आपको  किसी भी मुसीबत का सामना ना करना पड़े |

NOTE : दोस्तों SSB के फुल फॉर्म को लेकर लोगो में थोड़ा सा मतभेद होता है जैसे एक GD( जनरल ड्यूटी ) वाला SSB होता है और एक NDA वाला SSB होता है जिसका एग्जाम निकाल कर लोग सेना में अफसर बनते है लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है निचे मैंने दोनों SSB के बारे में आपको बताया है |

note : SSB के लिए किसी भी छात्र का अंग्रेजी बहुत तेज़ होनी चाहिए

SSB full form in hindi

  • ( हिंदी ) – GD / SSB = सशस्त्र सीमा बल  or GD / SSB = सेवा चयन आयोग
  • ( English ) – GD / SSB = Special Service Bureau or NDA / SSB = Service Selection Board

SSB क्या है ? 

दोस्तों आपके मन में हमेशा ये सवाल आता होगा की SSB क्या है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की SSB एक प्रकार का चयन आयोग जो की UPSC के द्वारा गठित कराया जाता है इसे निकालने के बाद आप बिल्कुल आसानी से सेना में अफसर बन सकते हो लेकिन अगर आप SSB का इंटरव्यू देना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको NDA का एग्जाम निकालना होगा अगर आप NDA का एग्जाम निकाल लेते है

तब जाकर आप SSB के इंटरव्यू के लिए एलिजिबल होंगे ,दोस्तों अगर आप ये सोच रहे है की SSB का इंटरव्यू कैसे होता है तो मैं आपको बता दू  की SSB के इंटरव्यू 7 दिनों का होता है जिसमें सबसे पहले दिन स्क्रीनिंग और स्टोरी राइटिंग कराया जाता है अगर आप  इसे  पास  कर लेते हो  तो आप आगे के प्रोसेस में रहेंगे और अगर आप इसे पास नहीं कर पाते  हो तो आपको बाहर कर दिया जाता है उसके बाद जो पास हुवे छात्र रहते है उन्हें, इंटरव्यू , टास्किंग , PFT इत्यादि कराया जाता है उसके बाद छात्रों का फाइनल सिलेक्शन होता है |

SSB का सलेक्शन प्रोसेस क्या है ? 

दोस्तों SSB का सिलेक्शन प्रोसेस थोड़ा सा हार्ड है क्यों की SSB , UPSC के दवार कंडक्ट कराया जाता है और अगर आप SSB का एग्जाम निकाल लेते हो तो आप बिकुल आसानी से भारतीय सेना में ऑफिसर बन जाओगे दोस्तों लेकिन इससे निकलना उतना भी आसान नहीं है क्यों की इसमें आपको 7 दिन लगातर इंटरव्यू  और टेस्ट देना पड़ेगा जैसे की इंटरव्यू , PFT , स्क्रीनिंग , स्टोरी टेलिंग , GD इत्यादि  सबमे आपको पास भी होना होगा तब जाकर आप SSB क्लियर कर पाओगे

दोस्तों SSB के लिए अगर आप अच्छे से मेहतन करते हो और अगर आप में वो काबिलियत होगी तो आप बिकुल आसानी  से SSB के इंटरव्यू को क्लियर कर जाओगे क्यों की  इसका मूल उद्देश्य यही है की अच्छे और प्रतिभाशाली छात्रों छात कर भारतीय सेना के लिए अधिकारी बनाना

दोस्तों SSB की शुरुआत सबसे पहले 1917 में अमेरिकी सेना ने की थी तब जाकर धीरे-धीरे सारे लोग उसको देख कर शुरू करने लगे

ये भी पढ़े…

Conclusion  – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में SSB के जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे लेकिन अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *