MBBS का फुल फॉर्म हिंदी में : MBBS Full Form in Hindi | MBBS Meaning

MBBS का फुल फॉर्म हिंदी में : MBBS Full Form in Hindi | MBBS Meaning

दोस्तों क्या आप MBBS का फुल फॉर्म जानना चाहते हो अगर हा तो आप  बिलकुल सही जगह पर हो क्यों की यहाँ पर आज मैं आपको MBBS के फुल फॉर्म के साथ साथ इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु , ताकि काम जानकारी के वजह से आपको आगे चल कर किसी भी ,समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

आज कल हर एक वयक्ति का सपना होता है की मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनु तथा अपने माता-पिता तथा अपने परिवार का नाम रौशन करू और आप देखते ही होंगे की लोग डॉटर्स की बहुत जायदा रेस्पेक्ट करते है क्यों एक डॉक्टर हज़ारो लोगो के बीमारी का इलाज करता है तथा लोगो को  सवस्थ रखने में अपना पूरा योगदान देता है इसी लिए डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप भी कहा जाता है और मुझे उम्मीद है की आपभी डॉक्टर बनना चाहते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की डॉक्टर बनने के लिए हमें MBBS करना पड़ता है , और क्या आपको MBBS का फुल फॉर्म पता है मुझे उम्मीद है की बहुत कम ही लोगो को MBBS का फुल फॉर्म पता होगा पर आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको MBBS के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारिया देने वाला वाला हु…

MBBS full form 

  • ( हिंदी ) – चिकित्सा स्नातक या शल्य चिकित्सा स्नातक
  • ( English ) – Bachelor Of Medical and Bachelor Of Surgery

MBBS का फुल फॉर्म हर एक विद्यार्थी को जरूर से पता होनी चाहिए क्यों की यह हर एग्जाम में पूछा जाता है और उससे भी जरुरी यह है की एक सफल डॉक्टर बनने के लिए आपको 6 वर्ष का समय लग सकता है इसलिए किसी भी डॉक्टर को समाज में बहुत जायद सम्मान दिया जाता है |

MBBS क्या होता है ? 

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल हमेशा आता है की MBBS क्या होता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की MBBS डॉक्टर बनने का सबसे बड़ा स्नातक डिग्री है जिससे कर हर एक Neet एस्पिरेंट का सपना होता है और वो इससे पूरा करने के लिए जी जान लगा कर मेहनत करते है |

MBBS करने के कोई भी कैंडिडेट डॉक्टर बन जाता और डॉक्टर बन कर वह लोगों की सेवा करता है और जैसा की आपको पता ही होगा की यह डॉक्टर के छेत्र में सबसे बड़ा मेडिकल डिग्री है और इससे करने के बाद  कोई वयक्ति अच्छी आय और अधिक सम्मान प्राप्त कर सकता है इसे अगर आप चाहे तो सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है लेकिन सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट में आपको जयादा फीस देना न पड़ सकता है इसी लिए ज्यादातर छात्र सरकारी कॉलेज पाने के लिए इसकी तैयारी करते है और Neet का एंट्रेंस एग्जाम देते तथा जिन छात्रों का इसमे जयादा अंक प्राप्त होते है उन्हे आसानी से सारकरी कॉलेज मिल  जाता है और जो नहीं निकल पते है वो प्राइवेट में एडमिशन लेते है ज्यादा पैसा लगाकर |

MBBS में एडमिशन लेने के लिए योग्यता 

लोगों के मन में सबसे ज्यादा संदेह इसी बात को लेकर रहता है की MBBS में एडमिशन लेने के लिए हमें कितनी योग्यता की जरुरत पड़ेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की MBBS बनने के लिए कुछ ख़ास योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती बास आपमें लगन होनी चाहिए और जो थोड़ी बहुत योग्यता की जरुरत पड़ती है वो निचे निम्न है |

MBBS में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना 10th + 12th पास करना होगा
10th + 12th बायोलॉजी , फिजिक्स , और केमिस्ट्री से पूरा करना होगा
इंटरमीडिएट कम से कम 45% अंक चाहिए
MBBS का फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
ST/ SC वालो को अलग से छूट मिलती है
MBBS के लिए प्रवेश परीक्षा

बहुत से लोग को MBBS के प्रवेश परीक्षा के बारे में पता नहीं होता और वो कम  जानकारी के वजह से इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते , इसलिए आज मैं आपको MBBS के एग्जाम patter के बारे में अच्छे से समझाने वाला हु |

जैसे की आपको पता ही होगा की MBBS की परीक्षा NEET के द्वारा कराई जाती है और इस परीक्षा में भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीट को सम्मिलित किया जाता है लेकिन कुछ संस्था इसका अलग से आयोजन करती है तथा वह MBBS के लिए , AIIMS , JIPMER , और AFMC के द्वार अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा जो विद्यार्थी इन परीक्षा में पास हो जाता है उसे 5 से 6 वर्ष का MBBS का कोर्स कराया जाता है और उसे सारा कुछ प्रैक्टिकली  सिखाया जाता है

1.MBBS एग्जाम पैटर्न  

दोस्तों किसी भी एग्जाम को देने से पहले आपको उस एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझना होगा ताकि आप उस एग्जाम की अच्छी से तैयारी कर पाए इसलिए मैं आज आप को MBBS एग्जाम के पैटर्न को समझने वाला हु ताकि आगे चल कर आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

MBBS डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको  AIIMS की परीक्षा देनी होगी जो की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है तथा इसमें बहुविकल्पीय 200 प्रश्न दिए जाते है तथा इस परीक्षा की अवधि अनुमानित 3 घंटे 30 मिनट होती है |

कोर्स अंक
भौतिक विज्ञान 60 अंक
रसायन विज्ञान 60 अंक
जीव विज्ञान (biology) 60 अंक
जीव विज्ञान (General Knowledge) 20 अंक
MBBS करने के बाद सैलरी

लोगों के मन में सबसे ज्यादा सवाल यही आता है की MBBS करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की यह कुछ तय नहीं है क्यों की अगर आप MBBS करने के बाद अपना हॉस्पिटल खोल लेते हो तो आप करोड़ो कमा सकते हो तथा यहाँ पर कमाई पूरे इस बात पर निर्भर करती है की आपका हॉस्पिटल कितना चलता हैं यानि अगर आप मरीजों का इलाज अच्छे से करोगे तो आपका हॉस्पिटल बहुत चलेगा और आप अच्छा पैसा भी कमा पाओगे वो भी अपने लोगो की सेवा करते हुवे या फिर अगर आप चाहो तो MBBS बनने के बाद आप कही अच्छी सरकारी नौकरी भी कर सकते है यह भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं |

MBBS करने के बाद जॉब प्रोफाइल 

बहुत से लोग लोग ये हमेशा सोचते रहते है की MBBS करने के हमें किस प्रकार का जॉब मिलेगा तो मैं उन सभी लोगों को बताना चाहूंगा की MBBS निकलने के बाद आप किस प्रकार का सब्जेक्ट लेते हो आपकी जॉब भी इसी पर निर्भर होती है लेकिन फिर भी MBBS के बाद सारे जॉब प्रोफाइल को मैंने विस्तार से बताया है |

Neurologist
Nutritionist
Cardiologist
Bacteriologist
Radiologist
Psychiatrist
Physiologist
Physician
Obstruction
chiropodist
Medical Admitting Officer
Clinical Laboratory Scientist
Dermatologist
Enterologist
Gynecologist
Orthopedics
Paediatrician
Pathologist
General Surgery
N.T  Specialist
Hospital Administrator
Residential Medical Officer
MBBS करने के लिए कुछ प्रमुख संस्थान

दोस्तों सामान्यतः तो MBBS करने के हज़ारो संसथान है लेकिन यहाँ पर आज मैं आपको कुछ संसथान के नाम बताने वाले जो की बहुत चर्चित और परसिद्ध है |

King George’s Medical University ( KGMU ) Lucknow, UP
Kasturba  Medical College Manipur
Grant Medical College ( GMC ) Mumbai
Lady Hardinge Medical College ( LHMC ) New Delhi
University College Of Medical Science ( UCMS ) New Delhi
All India Institute Of Medical Science Delhi
Christian Medical College CMC , Vellore
Armed Force Medical College
Jawaharlal nehru Institute Of Postgraduate ( jIPMER )
Maulana Azad Medical College Delhi
Lady hardinge Medical College ( New Delhi )
Grant Medical College ( GMC ) Mumbai

( FAQ ) 

MD का मतलब क्या होता है? 

बहुत से लोग को MD यानी ( Doctor Of Medicine ) का मतलब नहीं  पता होता यह MBBS करने के बाद 3 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन होता है |

( MBBS ) एमबीबीएस कितने साल का होता है?

दोस्तों MBBS मेडिकल छेत्र में बैचलर डिग्री का कोर्स है तो यह सामान्यतः 5 से 6 वर्ष का होता है आपके विषय के अनुसार , तथा इसे पूरा करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि मिल जाती है |

Conclusion  – मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और MBBS से सम्बंधित आपके मन में जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सवाल का सही जवाब मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आप कुछ और पूछना चाहते है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *