Koo App क्या है? Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App क्या है? Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App क्या है क्या आप Twitter जैसा दुसरा एप के तलाश में हैं? कू एप सेम टू सेम ट्विटर के जैसा ही भारतीय ऐप है इस पोस्ट में हम इसे डाउनलोड एवं चलाने का निधि जानेंगे।

Koo App क्या है?

Koo App एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग एप है इसे हम भारत का ट्विटर भी कह सकते हैं। इस ऐप को पिछले साल यानी सन 2020 में लांच किया गया था और तब से अब तक यानी एक साल में ही करीब 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Koo App Se Paise Kaise Kamaye भारत को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान का एक हिस्सा है अगर आपका अकाउंट Twitter पर है तो आप इस एप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये ट्विटर के ही जैसा चलता है, कुछ ही समय पहले हम के बारे में भी बताया था।

कू एप पर भारत के लगभग सभी राजनेता, अभिनेता एवं उच्च पदाधिकारियों का प्रोफाइल आपको देखने को मिल जाएगा। ट्विटर एवं भारत सरकार के बीच बढ़ते टकराव के बीच Koo App काफी तेजी से प्रगति की राह पर चला है एवं भारतीय लोग अब ट्विटर के बजाय कू ऐप को यूज करना शुरू कर दिए हैं।

Koo App Owner Name

Koo App का Owner एवं Founder का नाम Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka है इस ऐप को सन 2020 में लॉन्च किया गया था।

कू एप के फाउंडर राधा कृष्ण का कहना है कि इस ऐप में चीन का भी एक छोटा सा साझेदारी है लेकिन उनका निवेश बहुत छोटा है और इसे खरीदा जा सकता है फिर चीन की साझेदारी इस ऐप से जल्द ही खत्म हो जाएगी।

Koo App Download कैसे करें

कू एप को डाउनलोड करने के लिए Koo App Se Paise Kaise Kamaye इस लिंक पर क्लिक करें और आप प्ले स्टोर पर चले जाएंगे और फिर आपके सामने ये एप दिखेगा फिर Install के ऊपर क्लिक करें ये एप डाउनलोड होगा और फिर अपने आप ही आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। ये एप प्ले स्टोर पर आपको नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा।

Koo App Registration Kaise Kare?

Koo App को डाउनलोड करने करने के बाद इसे ओपन करें और फिर अपना भाषा चुनें, आप जिस भी भाषा चुनेंगे उसी भाषा में इस ऐप को चला पाएंगे और आगे चलकर भाषा को चेंज भी कर सकते हैं उदाहरण के लिए मैं यहां पर हिंदी भाषा को चुन रहा हूं।

भाषा चुनने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा मोबाइल नंबर डालें और फिर नीचे “आगे बढ़े” के बटन पर क्लिक करें, अगर आपने इस ऐप में इंग्लिश भाषा को चुना था तो फिर “आगे बढ़े” के जगह Next का बटन मिलेगा।

“आगे बढ़े” के बटन पर क्लिक करते हैं आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां डालने के बाद “सत्यापित करें” के बटन पे क्लिक करें, और इतना करते ही आप कू ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे।

अब आप का रजिस्ट्रेशन इस ऐप पर पूरा हो चुका है लेकिन अभी आपको अपना प्रोफाइल में कुछ और जानकारी डालना है इसके लिए इस ऐप के होम पेज पर ही ऊपर बाएं साइड में कोने में आपका प्रोफाइल आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें।

अब “प्रोफाइल एडिट करें”Koo App Se Paise Kaise Kamaye  के बटन पर क्लिक करें और फिर आप अपना नाम, हैंडल, व्यवसाय, स्थान एवं आप अपने बारे में बायो लिखें अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप अपना वेबसाइट का एड्रेस भी डाल सकते हैं। सब करने के बाद नीचे Save के बटन पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल को सेव कर ले।

आप चाहें तो अपना फेसबुक, टि्वटर, लिंकडइन एवं यूट्यूब के यूआरएल को भी यहां पर डाल सकते हैं आपके प्रोफाइल पर आने वाले लोग आपके अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी जा सकेंगे एवं उस प्लेटफार्म पर भी आपको फॉलो कर सकेंगे।

Koo App कैसे चलाएं?

अगर आप ट्विटर चलाना जानते हैं तो Koo App भी ट्विटर के ही जैसा चलता है आपको कोई सा भी पोस्ट कू ऐप पर डालने के लिए “+कू” इस बटन पर क्लिक करें और फिर अपना पोस्ट टाइप करें और फिर “पोस्ट करें” के बटन पर क्लिक करके उसे शेयर करें।

जैसे आप अन्य प्लेटफार्म पर लोगों को फॉलो करते हैं वैसे ही इस ऐप में भी आप किसी को भी फॉलो कर सकते हैं आप जिसे भी फॉलो करेंगे उनका पोस्ट किया हुआ सामग्री आपके न्यूज़ फीड में दिखा करेगा फिर आप उसे लाइक कमेंट एवं रि कू कर पाएंगे।

“रि कू” का मतलब हुआ कि आप दूसरे के पोस्ट को अपने टाइमलाइन पर शेयर करते हैं। अगर आप एक ब्लॉगर हैं या यूट्यूबर हैं तो आप अपने यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग पोस्ट को भी कू ऐप पर बड़े थंबनेल के साथ शेयर कर सकते हैं।

Koo App Se Paise Kamaye?

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रोफाइल भी आपको Koo App पर आपको देखने को मिल जाएगा प्रधानमंत्री के साथ अन्य बहुत सारे मंत्रियों एवं मशहूर हस्तियों का प्रोफाइल इस ऐप पर बन चुका है जैसे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इस ऐप पर साइन अप करके अपना प्रोफाइल बना चुके हैं।

श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन के बात में Koo App के बारे में बोले थे और इस देशी ऐप को डाउनलोड करने के लिए लोगों का प्रोत्साहित किए थे।

Koo App Launch Date

Koo App को सन 2020 में Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka के द्वारा लांच किया गया था पिछले कुछ दिनों में भारत के साथ ट्विटर के टकराव बढने के बाद इस ऐप को तेजी से डाउनलोड किया गया और अभी तक इसे 50 लाख लोगों डाउनलोड कर चुके है।

Koo App Koo App Se Paise Kaise Kamaye पर अभी तक 4.6 में रेटिंग मिली है एवं एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी समीक्षाएं यहां पर लिखा है।

Also Read…

Adsense Se Paise Kaise Kamaye?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *