Jio Caller Tune free में activate कैसे करे?

Jio Caller Tune free में activate कैसे करे?

Jio Number Par Caller Tune Kaise Set Kare? 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि कैसे अपने Jio Sim Number पर Jio free caller tune set कर सकते हैं. कॉलर ट्यून (Caller tune) जिसे Hello Tune भी कहा जाता है. यह  Tune आप द्वारा Calling करने पर सुनाई देता है. इसमें आप कोई भी पसंद के गाने Activate (Set) कर सकते हैं और बजने वाली Calling Ringtone को बंद कर सकते हैं.
ऐसी बहुत सी Sim Provider Company है जो Caller Tune के लिए Charge (Money) लेती है. लेकिन Jio Telecom Company यह Caller Tune Service अपने Customers को बिल्कुल Free में provide कर रही है. इसके लिए आपको Zero Rupee भी देने की जरूरत नहीं. जिसका फायदा बहुत से लोग उठा रहे हैं तो कंपनी जब यह सुविधा बिना किसी शुल्क के दे रही है तो आपको भी इसका फायदा उठाना चाहिए.
जियो सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने की एक से अधिक तरीके हैं जो हम आपको यहाँ पर बता रहे हैं. नीचे दिए हुए तरीको को ध्यान से read करें और हमारे द्वारा बताए हुए steps को follow करें. उसके बाद आप successfully अपने नंबर पर caller tune/jio tune (songs) सेट कर सकते हैं.

Jio Sim Me Caller Tune Kaise Set Kare Step By Step

1.  Jio Saavn app se jio tune set kare?

Step – 1 अगर आपके फ़ोन में jio saavn music app नहीं है तो सबसे पहले उसे play store से download install करले. आप यहाँ से click करके भी download वाले page पर जा सकते है JIO SAAVN MUSIC APP jio saavan music and radio app पर आप online songs सुन सकते हैं. और साथ ही उस गाने को अपनी जिओ ट्यून बना सकते हैं जो की बहुत ही आसान है.
Step – 2 Jio saavn app open करने पर first अपनी एक laungauge select करले जैसे आप हिंदी जानते है तो इसके लिए hindi पर क्लिक करे, इसके अलावा एक से अधिक language भी choose कर सकते है.
Step – 3   तो इसके बाद jio saavn music app के home page में निचे की ओर दिए हुए search option पर क्लिक करे.
Step – 4   अब उस गाने या album या singer या movie का नाम type कर search करे. आपके द्वारा search किया हुआ songs दिखाई देगा उसपर click करे
Step – 5  अब ऊपर दिए हुए three dot पर click करे. और निचे से set as jio tune पर क्लिक करे.
Step – 6  यहाँ से आप caller tune/song को 1. play करके सुन सकते है की कॉल करने वाले को वह song कैसा सुनाई देगा. उसके बाद 2.set jio tune पर click करे.
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से jio saavan music app से जियो हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं. tune activate होने के बाद इसका confirmation message आपके Inbox में भी आ जाएगा.  जिसमें आप को अगर  वह tune बंद करना हो तो उसका भी तरीका बताया होगा.

2. Jio caller tune set toll free number

Step 1. दूसरा तरीका जो है उसमें आपको simple अपने mobile में दिए हुए message box में जाना है. और उसमें JT type करके 56789 इस number को enter कर send कर देना है.
Step 2. अब आपको जियो की तरफ से मैसेज आएगा जिसमें songs के लिए कुछ categories दिया होगा.
जैसे :- Bollywood, Religion, International
Step 3. आपको bollywood songs के लिए 1 reply करना है. फिर कुछ categories और show होंगे. उनका reply भी number enter करके करना है. last में आपको confirm करने के लिए Y type करके send करने को कहा जायेगा. तो reply में Y लिखकर भेज दे. उसके बाद tune set हो जायेगा.
अगर आपको अपना favorite songs नहीं मिल रहे तो आप message में movie name, album name, singer name type कर send करके activate कर सकते है. अगर वह song available हो तो.
(3) call a friend Kake Set Jio Tune
Step 1. इस मेथड में आप अपने दोस्त फैमिली जो अपने जियो नंबर पर कोई सॉन्ग कॉलर ट्यून के रूप में यूज करता हो और आपको भी वही song अपने नंबर पर एक्टिवेट करना है तो
Step 2. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको अपने jio users wale friends को call करना है. और उसके phone receive करने से पहले अपने phone में स्टार * दबाना है.
उसके बाद आप के message Inbox में confirm करने के लिए sms आएगा जिसमें आपको Y type करके reply करना है. और इस तरह वह song आपके नंबर पर activate हो जायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *