IPS Full Form | IPS का फुल फॉर्म | IPS Meaning

IPS Full Form | IPS का फुल फॉर्म | IPS Meaning

दोस्तों क्या आप IPS का फुल फॉर्म जानना चाहते है अगर हा तो आप बिकुल सही जगह पर है क्यों की आज मैं आपको यहाँ पर IPS के फुल फॉर्म के साथ-साथ और भी बहुत सारी जानकारियां देने वाला हु ताकि आपको आगे चल कर कम जानकारी के वजह से किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

हर एक व्यक्ति चाहता है की उसे एक अच्छे पद की नौकरी मिल जाए और उसका समाज में सम्मान हो इसलिए  वह अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपने घर से कहीं दूर जाकर IPS या फिर IAS की तैयारी करता है ताकि वो पढ़ लिख कर अपने माँ – बाप तथा अपने छेत्र का नाम रौशन कर सके , लेकिन क्या आपको पता है की आजकल कॉम्पटेटिव एग्जाम में फुल फॉर्म भी बहुत पूछे जा रहे है और अगर आपका एग्जामिनर आपसे मौखिक परीक्षा में IPS का फुल फॉर्म पूछ दे तो क्या आप बता पाओगे , मुझे उम्मीद है की बहुत कम ही लोग IPS का फुल फॉर्म बता पाएंगे लेकिन अगर आपको नहीं पता तो आपको घबड़ाने की कोई बात नहीं हैं क्यों की आज मैं आपको IPS का फूल फॉर्म बताने वाला हु तो चलिए बिना देरी किए इसके बारे में जानते है |

IPS full form 

  • ( हिंदी ) – भारतीय पुलिस सेवा
  • ( English ) – Indian Police Services

All Related Exam Full Forms

SSC Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग
IFS Indian Foreign Service भारतीय विदेश सेवा
IAS Indian Administrative Service भारतीय प्रशासनिक सेवा
IPS Indian Police Service भारतीय पुलिस सेवा
PSC Public Service Commission लोक सेवा आयोग
UPSC Union Public Service Commission संघ लोक सेवा आयोग

IPS क्या है ?

हर व्यक्ति यह जानना चाहता है की IPS का काम क्या होता है यह जिले में रह कर क्या करता है तो सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा IPS किसी भी जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है जिसे SP के नाम से भी जाना जाता है यह जिले का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा अधिकारी होता है सबसे बड़ा अधिकारी DM होता है जिससे IAS & Lekhpal के नाम से भी जाना जाता है |

IPS की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिले के पूरी पुलिस टीम को कंट्रोल करना होता ताकि जिले में कोई घटना ना घट पाए और सभी लोग सुरच्छित रहे , तथा इसके बाद भी जिले में जितनी घटना घटती है उन सारी घटनाओ की  जाँच खुद IPS अफसर ही करता है , तथा इनके ऊपर एक और जिम्मेदारी ये होती है की जिले की सारी पुलिस टीम की मीटिंग लेना तथा हमेसा उससे अपने नियमो पे डटे रहने को समझाना और अगर कोई उस नियम का पालन ना करे तो उससे कड़ी से कड़ी सजा देना ताकि वो आगे फिर से ऐसी गलती ना करे |

ये भी पढ़े… 

IPS बनने के लिए योग्यता  

लोगों के मन में हमेशा यह सवाल आता है की हमें IPS बनने के लिए कितनी योग्यता की जरुरत पड़ेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की IPS बनने के लिए कुछ ज्यादा योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती हैं बस आपको इन योग्यताओ का ध्यान देना होगा जो की निचे निम्न लिखित है |

IPS बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्कूली शिक्षा यानी 10th + 12th पूरा करना होगा
अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद आपको किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा
जहा से भी आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करे वहा से यह ध्यान दे की वह यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त होनी चाहिए
IAS तथा IPS यानी UPSC की परीक्षा देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
जनरल कैटेगरी वाले इस एग्जाम को 21 से 32 वर्ष तक दे सकते है
OBC कैटेगरी वाले इस  एग्जाम को 21 से 35 वर्ष तक दे सकते है
ST तथा SC कैटेगरी वाले इस एग्जाम को 21 से 37 वर्ष तक दे सकते है
इस एग्जाम को देने के लिए सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है
नेपाल और भूटान के नागरिक भी इस परीक्षा को दे सकते है
एग्जाम को पास करने के बाद आपकी शारीरिक दछता का टेस्ट होगा जिसमें
आपकी लम्बाई कम से कम 160 से 165 CM पुरुष वर्ग का होना चाहिए ( जाती के हिसाब से )
और महिला वर्ग की लम्बाई 145 CM होनी चाहिए
पुरुष की छाती नार्मल 84 CM तथा फुला कर  89 CM
और महिलाओं की छाती 79 CM होना चाहिए

IPS कैसे बने पूरी जानकारी 

आजकल हर एक व्यक्ति IPS बनना चाहता है लेकिन क्या आपको पता है की IPS बनने के लिए क्या करना पड़ेगा , अगर आपको नहीं  पता तो आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं हैं क्यों की आज मैं आपको IPS बनने की पूरी प्रक्रिया को बताने वाला हु |

दोस्तों IPS का एग्जाम UPSC करवाती है जिसको अगर आप देना चाहते हो तो उसके लिए आपकी उम्र 21 से 32 वर्ष औसतन होनी चाहिए और आपका ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरा होना अनिवार्य है इसके बाद आप IPS का एग्जाम दे सकते हो  लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की यह एग्जाम 3 पड़ाव में होता है जिसमे सबसे पहले आपको प्री एग्जाम देना होगा , उसके बाद आपको मेंस एग्जाम देना होगा फिर जाके आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा

1. प्री एग्जाम ( Prelims Exam ) 

IPS बनने के लिए सबसे पहले आपको प्री एग्जाम देना होगा जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है तथा यह एग्जाम 2 पार्ट्स में डिवाइड होता है जिसके पहले पार्ट्स में GS-1 तथा GS-2 शामिल होता है इन दोनों परीक्षाओं का समय 2 -2  घंटे होते है |

इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए आपको कम से कम 35% नंबर लाना अनिवार्य है तथा इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप आगे का परीक्षा यानि मेंस एग्जाम दे सकेंगे तो चलिए मेंस एग्जाम के बारे में जानते है |

2. मेंस एग्जाम ( Mains Exam ) 

यह परीक्षा आप प्री परीक्षा को पास करने के बाद देते है तथा यह एग्जाम प्री एग्जाम से कठिन होता है यह UPSC के द्वारा कराया जाता है |

मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते है तथा इसे 2 अंगों में विभाजित होती है जिसमें पहला पेपर भाग को क्वालीफाइंग पेपर के नाम से जाना जाता है तथा दूसरे भाग के पेपर मेरिट पेपर के नाम से जाना जाता है |

3. इंटरव्यू 

सबसे बाद में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यानी अगर आप प्री और मेंस एग्जाम को निकाल लेते है तो अंत में आपको  इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और यहाँ पर आपके मानसिक शक्तियों का परीक्षण किया जाता है और आपसे एग्जामिनर के द्वारा बहुत सारे सवाल पूछे जाते है और अगर आप सारे प्रश्नों का उत्तर सही -सही देते है और आपको अच्छे नंबर मिलते है तो आप बिकुल आसानी से IPS बन सकते है

IPS बनने के बाद सैलरी 

लोगों के मन ये सवाल आता रहता है की आखिरकार IPS बनने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की IPS बनने के बाद आपको  कितनी सैलरी मिलेगी लगभग शुरुआती में आपको 60 से 90 हज़ार तक मिलते है और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है तथा जो पैसे से भी जरुरी है वो ये है की आपको इसमें बहुत सारा सम्मान मिलता है तथा बत्ती वाली गाड़ी मिलती है और सरकारी घर मिलता है तथा बहुत सारे गार्ड मिलते है जो की आपकी हमेसा देख भाल करते है |

IPS का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों IPS का मतलब भारतीय पुलिस सेवा होता है जिसका मुख्य कार्य किसी भी जिले की पूरी पुलिस टीम की देखभाल करना होता और उन्हें मॉनिटर करना होता है ताकि आगे चल कर आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

IPS का वेतन कितना होता है ? 

सबसे ज्यादा पूछे जाना वाला सवाल यही है की IPS बनने के बाद एक व्यक्ति कितना कमा लेता है तो मैं आपको बताना  चाहूंगा की सुरुवाती में तो कही भी सैलरी कम ही रहती है लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है |

Conclusion  – दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में IPS से संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो वो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपको उस टॉपिक के बारे में जरूर बताऊंगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *