IAS Full Form | IAS  का फुल फॉर्म | IAS Meaning

IAS Full Form | IAS  का फुल फॉर्म | IAS Meaning

दोस्तों क्या आप IAS  का फुल फॉर्म जानना चाहते हो अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर हो क्यों की यहाँ पर आज मैं आपको IAS के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु  ताकि अगर आप भी आगे चल IAS की तैयारी करना चाहे तो बिल्कुल आसानी से कर सके और कम जानकारी के वजह से आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

आज कल कौन व्यक्ति IAS नहीं बनना चाहता हर एक व्यक्ति का सपना होता है की मैं आगे आगे चलकर IAS बनु और अपने माता पिता का नाम रौशन करू पर क्या आपको IAS बनने की पूरी प्रक्रिया मालूम है तथा आपको IAS का फुल फॉर्म मालूम है मुझे उम्मीद है की बहुत कम ही लोगों को मालूम होगा लेकिन अगर आपको नहीं पता तो आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको IAS के फुल फॉर्म के साथ-साथ और भी बहुत सारी जनक्रिया देने वाला हु तो चलिए शुरू करते है |

IAS full form

  • ( हिंदी ) – भारतीय प्रशासनिक सेवा
  • ( English ) – Indian Administration Services

भारत सरकार के द्वारा किसी भी जिले की पूरी जिम्मेदारी IAS को दी जाती है और आपको यह भी पता होना चाहिए की किसी भी राज्य का IPS यानी पुलिस अधीछक , IAS यानी DM के अंडर में काम करता है तथा इसी बात से किसी को भी पता लगा लेना चाहिए की IAS के पास कितनी शक्तियां होती है और इन्ही सब जिम्मेदारियों के चलते एक IAS अफसर का चुनाव काफी कठिन परीक्षा लेकर किया जाता है |

ये भी पढ़े…

IAS क्या होता है तथा इसके कार्य क्या होते है ? 

दोस्तों IAS किसी भी जिले में तैनात होने वाला सबसे बड़ा अधिकारी होता ही तथा इसकी तैनाती भारत सर्कार दवारा किसी जिले का देख भाल करने के लिए किया जाता है तथा मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की IAS की परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षाओ में गिनी जाती है जो की UPSC के दवारा लिया जाता है तथा इसकी सुरूवर 1893 में हुवी थी तब इसको IAS के नाम से ना जानकर भारतीय सही सेवा के नाम से जाना जाता था लेकिन हमारे देश की आजादी से एक साल पहले 1946 परिवर्तन कर के इसका नाम IAS रखा गया |

जैसा की आपको पता ही है की IAS भारत सरकार की सबसे प्रमुख और कठिन परीक्षाओं में से एक है और हर वर्ष इसकी परीक्षा UPSC के द्वारा ली जाती है तथा ऐसा माना जाता है की UPSC बहुत ही कठिन लेती है तथा UPSC के द्वारा पूरे 24 अधिकारी पदों की परीक्षा ली जाती है जीने IAS , IPS , NDA , SSB , IRS शामिल है |

IAS बनने के लिए योग्यता ? 

लोगो के दवारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल यही है की IAS बने के लिए हमे कितनी योग्यता की जरुरत पड़ेगी इसी लिए आज मैं आपको इसके बारे में एक-एक करके बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है |

IAS बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना 10th + 12th पूरा करना होगा
उसके बाद आपको किसी भी अच्छे यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा
अगर आप चाहें तो अपने ग्रेजुएशन के साथ-साथ IAS की तैयारी भी कर सकते है
किसी भी व्यक्ति को IAS बनने के लिए सबसे पहले भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है
जनरल कैटेगरी वाले IAS का एग्जाम 21 वर्ष से  32 वर्ष तक दे सकते है
OBC कैटेगरी वाले IAS का एग्जाम 21 वर्ष से 35 वर्ष तक दे सकते है
ST/SC के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है
IAS बनने के लिए किसी की भी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए

दोस्तों यह कुछ योग्यता है जो किसी भी व्यक्ति को IAS बनने के लिए चाहिए लेकिन फिर भी जब आप IAS का फॉर्म भरने जाए तो एक दफा IAS की योग्यता को चेक कर ले क्यों की इसमें कभी-कभी कुछ बदलाव होने की सम्भावना रहती है |

IAS ऑफिसर बनने की पूरी प्रक्रिया 

मुझे उम्मीद है की बहुत सारे लोगों को IAS बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में पता होगा लेकिन जिन लोगों को नहीं पता तो मैं आपको इसके बारे में बताना चाहूंगा की IAS का एग्जाम 3 चरण में होता है इसलिए किसी भी व्यक्ति को इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले pre  एग्जाम देना होता है प्री एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न आते है तथा जो व्यक्ति प्री एग्जाम को पास कर लेते है वो सभी Mains एग्जाम को देते है जो की प्री एग्जाम से कठिन होता है और जो व्यक्ति Mains एग्जाम को भी निकलता है उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तथा इसके बाद किसी का फाइनल सिलेक्शन होता है |

IAS बनने के बाद सैलरी 

लोग सबसे ज्यादा यही जानना चाहते है की IAS बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की IAS बनने के बाद कोई सैलरी तय नहीं रहती यह इस बात पर निर्भर करता है की आपकी तैनाती कहां और  किस पोस्ट पर की गई है उस हिसाब से आपको सैलरी मिलती है लेकिन फिर भी अगर आप जानना चाहते है तो मैं आपको शुरुआती सैलरी के बारे में बताना चाहूंगा की लगभग 60 से 80 हज़ार तक रहती है |

( FAQ ) 

आईएएस कितने साल का कोर्स है? 

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है की IAS एक प्रकार का कोर्स है तो मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा की IAS कोई कोर्स नहीं है यह एक प्रकार का एग्जाम है जो UPSC के दवार कराया जाता है तथा इसे निकालने के बाद कोई भी IAS बन जाता है |

आईएएस बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

दोस्तों IAS बनने के लिए आपको कोई भी डिग्री नहीं चाहिए बस आप का ग्रेजुएट होना जरूरी है इसके बाद UPSC के द्वारा इसका एग्जाम कराया जाता है उसमे आप पार्टिसिपेट कर सकते है अगर आप सारे एक्साम्स निकलता है तो आप  IAS अधिकारी बन जाते है |

Conclusion  – मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह IAS से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में IAS से संबंधित जितने भी सवाल रहे  होंगे उन सारे सवालो के जवाब मिल गया होगा , लेकिन फिर भी अगर आप कुछ और इसके बारे में जानना चाहते है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *