दोस्तों जैसा की आप ने बचपन से ही मैथ्स (Math) पढ़ा होगा, और बहुत से छात्रों को तो मैथ्स में काफी रूचि भी होती है और बहुत से छात्र तो मैथ्स पढ़ना बिल्किल भी पसंद नहीं करते जैसा की आप के कॉल्स में काफी छात्र रहे होंगे,लेकिन दोस्तों मैं आज आपको एक सलाह देना चाहूंगा अगर आपका मन मैथ्स में नहीं लगता लेकिन आप चाहते हो की आपका आने भविष्या सुरछित रहे तो आपको मैथ मन लगा के पढ़ना चाहिए
क्योंकी आगे के एग्जाम में यहाँ से बहुत सारे प्रश्न आते है जैसे की अगर मैं सामान्य मैथ्स की बात करू तो अकसर कम्पटीसन में ये सवाल पूछ लिया जाता है की Math Full form In Hindi तो दोस्तों अगर आपको मैथ्स आता होगा तो आप बिलकुल आसानी से इसका जवाब देदोगे लेकिन अगर आपको मैथ्स नहीं आता तो आप अटक जाओगे लेकिन घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है इसका फुल फॉर्म निचे दिया गया है|
Math Full Form In Hindi
( हिंदी ) – मैथमेटिक्स
( English ) – Mathematics
दोस्तों मैथ ( Math ) का पूरा नाम : Math Full form
M : Memory ( मन )
A : Accuracy( सही )
T : Talent ( गुड़)
H : Hard Work ( मेहनती)
Math की परिभाषा क्या होती है ?
दोस्तों मैथ की परिभाषा हर एक शिक्षक अलग-अलग बताते है लेकिन जो मैथ की सबसे प्रचलित परिभाषा है वो आज मैं आप सभी को बताने वाला हु 🙂 दोस्तों परिमाण और संख्या, आकार मात्रा व व्यवस्था का नियम पूर्वक विवेचन करने वाली प्रक्रिया को ही मैथ कहते है दोस्तों मैथ एक प्रकार का विज्ञान है जिसके द्वारा बहुत भिन्न-भिन्न , अनुपात , आकर, मात्रा का पता लगाया जाता है जैसे की आप हमेशा अपने दैनिक जीवन में देखते ही होंगे की किसी भी चीज़ को देने या लेने से पहले उसका एक अनुमान लगाया जाता की वो चीज़ कितना बड़ा है भरी है उसी अनुमान को सरल भाषा में मैथ कहते है |
ये भी पढ़े…
मैथ क्या है?
दोस्तों मैथ एक तरह का विज्ञान है जिसके द्वारा आप किसी अ-व्यवस्थित चीज़ो को एक वेवस्तिथ ढंग से सजाते है तथा उसका लेख जोख करते है या आप फिर ऐसे भी कह सकते है की किसी भी चीज़ का माप तौल करना ही मैथ कहलाता है जैसे की आप कही से कुछ लेते है तो वो देने वाला वयक्ति उस चीज़ को मापता है या फिर तौलता है उसके बाद आपको देता है दोस्तों ये सारि प्रक्रिया मैथ के अंदर अति है |
दोस्तों मैथ के बिना हम किसी भी चीज़ो का नाप-तौल नहीं कर सकते है और अंदाज़े के आधार पर हमेसा हमें नुकसान ही होगा तो इसी नुकसान से बचने के लिए मैथ का हमरे जीवन में होना बहुत आवश्यक है |
गणित के कितने प्रकार होते है ?
दोस्तों मुख्यतः गणित के दो प्रकार होते है जैसे
- अंग गणित
- बीज गणित
दोस्तों मुख्यतः तो गणित के दो ही प्रकार होते है लेकिन बाद में जाकर ये और बहुत से प्रकार में विभाजित हो गया है जैसे की रेखा गणित ,ज्यामिति ,भिन्न , इत्यादि|
मैथमेटिक्स और मैथ में अंतर क्या है?
दोस्तों बहुत से लोग इसमें कन्फ्यूजन रहते है की मैथ और मैथमेटिक्स में क्या अंतर होता है तो मैं आज आप के इस कन्फूसिओं को दूर करने वाला हु क्यों की दोस्तों मैथ और मैथमेटिक्स में कोई अंतर नहीं होता ये दोनों एक ही चीज़ है दोस्तों आपने हमेसा देखा होगा की जब किसी का नाम बड़ा होता है तो लोग अक्सर उसको कोई प्यारा सा निक-नेम दे देते है बिलकुल ऐसे ही मैथ और मैथमेटिक्स के साथ हुवा क्यों की इसका असल नाम मैथमेटिक्स है लेकिन लोग इसको शार्ट-कर्ट में मैथ्स बोलते है ताकि उनको आसानी हो |
Conclusion – दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल रहे होंगे उन सारे सवालों का आपको जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर अगर आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी लेकिन अगर आप किसी दूसरे ट्रोपिक के बारे में जानना चाहते है तो उसके बारे में भी मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते मैं आपको उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा